एक दिन पहले ही जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए लिखा था “यह समय भी गुजर जाएगा,” तो इस पर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने यह ताना भी कसा था कि उन्हें इस पर विराट के जवाब की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन आज जब विराट ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाला, तो खोई बल्लेबाजी फॉर्म पर अपना नजरिया पेश करते हुए बाबर आजम के समर्थन वाले ट्वीट पर भी जवाब दिया. और विराट के जवाब पर भी अच्छी खासी प्रतिक्रिया दोनों देशों से देखने मिल रही है.
Thank you. Keep shining and rising. Wish you all the best 👏
— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022
विराट ने बाबर आजम को जवाब देते हुए लिखा, “आपका धन्यवाद, चमकते रहो और प्रगति करते रहो. आपको शुभकामनाएं.” कोहली का बाबर के कमेंट पर प्रतिक्रिया करना भर था कि उम्मीद के हिसाब से यह जवाब बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली के इस जवाब पर खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. आप खुद देखिए कि कौन क्या-क्या कह रहा है. डा. नौमन नियाज को पाकिस्तान के अग्रणी समीक्षकों में से एक माना जाता है.
One champion to another… that’s more then cricket, the geographical divide & more. It’s between the two top players one having achieved much & going through a slump, the other astoundingly ordained & progressing without interruptions. It’s all cyclical. Amazing gestures. 💪🙏👍
— Dr. Nauman Niaz (@DrNaumanNiaz) July 16, 2022
This is so so beautiful and this has to be the best conversation ever 😭❤️ pic.twitter.com/7wleKi9qaA
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) July 16, 2022
Scenes in PCB head office pic.twitter.com/shsfG7NMMW
— Nikhil. (@fundoozx) July 16, 2022
— Lala 🇮🇳 (@FabulasGuy) July 16, 2022