एक व्यक्ति मंत्री बनाने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 रुपये ठगने का आरोप लगा रहा है। इसको लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। अल्मोड़ा-रानीखेत के भतरौंजखान में एक व्यक्ति मंत्री बनाने के लिए दूसरे व्यक्ति पर 30 रुपये ठगने का आरोप लगा रहा है। इस ऑडियो को विधायक प्रमोद नैनवाल और उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जाधारी) कैलाश पंत की अदावत से जोड़ा जा रहा है। ऑडियो के सार्वजनिक होने पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इसमें अपनी आवाज होने से इन्कार कर दिया। दर्जाधारी कैलाश पंत ने दावा किया है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वह विधायक की ही है। वायरल ऑडियो से मेरा कोई संबंध नहीं है। यह मेरी आवाज नहीं है। एक गिरोह मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहा है। मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।