उत्तरकाशी भटवाड़ी विकासखंड के अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत अठाली गांव में सोलर ऊर्जा सहित माईक्रो ग्रिड की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके साथ ही सोलर उर्जा से ग्रामीणों की आजीविका के संवर्धन के लिए भी कार्य किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने को लेकर उरेडा सहित अन्य संबधित विभागों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा आज के समय ऊर्जा के लिए संवर्धन सोलर योजना बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इससे प्रकृति का दोहन भी नहीं होता। 24 घंटे की सेवा उपलब्ध रहती है, इसलिए सीडीओ ने संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागों के साथ सामंजस्य बिठाकर एक विस्तृत योजना तैयार की जाए। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। सीडीओ जयकिशन ने कहा कि सोलर विलेज में ग्राम सभा को सभी व्यवस्थाओं का लाभ देने के साथ ही सोलर लाइट, पंखे और ऊर्जा संरक्षण के लिए माइक्रो ग्रिड तैयार किया जाएगा। इससे गांव को बिजली मिलने के साथ ही ग्रिड को भी सप्लाई दी जाएगी, जिससे ग्रामीणों को भी आय भी मिले। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर के तहत अठाली गांव में सोलर वाटर, हीटर, दूध पैकेजिंग के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को जोड़ा जाएगा।