उत्तराखंड उपचुनाव: जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में भाजपा के पर्यवेक्षक रवाना! कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक

Spread the love

उत्तराखंड के बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश के लिए पर्यवेक्षकों की टीम रवाना हो गई है। यह टीम विधानसभा में पहुंच कर वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा और सुझावों लेकर नामों का पैनल तैयार करेगी।

मंगलौर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षकों की टीम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी और पार्टी विधायक खजानदास शामिल हैं। दोनों नेता मंगलौर पहुंच गए हैं। कोठारी के मुताबिक, वह बुधवार को ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संभावित नामों को लेकर चर्चा करेंगे और अपनी रिपोर्ट बृहस्पतिवार तक पार्टी को सौंप देंगे। उधर बदरीनाथ विधानसभा के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। दोनों नेता बृहस्पतिवार को बदरीनाथ पहुंच कर वहां पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इस सीट पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को उम्मीदवार बनाए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दोनों सीटों पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट उन्हें 14 जून तक प्राप्त हो जाएगी। वह भी उसी दिन देहरादून लौटेंगे। 15 जून तक बैठक कर रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व भेज दी जाएगी। केंद्रीय संसदीय बोर्ड दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करेगा।


Spread the love