नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग गोरापड़ाव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में सर्राफा कारोबारी की मौत हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्राफा कारोबारी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
बताया जा रहा है की मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोरापड़ाव पास हाईवे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय सर्राफ कारोबारी कमलेश सोनी के रूप में की। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को फोन करके हादसे की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार हल्द्वानी से गोरापड़ाव को आ रहे बाइक सवार कमलेश सोनी पुत्र जादव लाल साह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार के बाद कुचल दिया। हादसे में कमलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा टीम के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त शिनाख्त की। परिजनों की जानकारी हासिल होने के बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया। चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा ने बताया कि कमलेश ने कुछ समय पहले ही गोरापड़ाव में सर्राफा की दुकान खोली थी। आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर दी जिसकी तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।