उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में आज उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है। चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही बसपा भी मैदान में है। यहां आज तक बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीत हासिल करते रहे हैं। इस बार बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है, वो बसपा छोड़कर ही बीजेपी में शामिल हुए हैं।
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 1.00 बजे तक 34.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर विधानसभा सीट उप निर्वाचन में दोपहर 01 बजे तक 44.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर फायरिंग प्रकरण में जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा पुष्टि की गई है कि मंगलौर उपचुनाव के दौरान मतदेय स्थल पर फायरिंग की सूचना पूर्ण रूप से तथ्यहीन है। कुछ लोगों ने फायरिंग होने का आरोप लगाया था। यहां तक कि पत्रकारों ने एसपी देहात से इस बारे में सवाल भी पूछा था। उत्तराखंड की 2 सीटों पर चल रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 11.00 बजे तक 21.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव में 11 बजे तक 26.99 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
हरिद्वार जिले में मंगलौर विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है। इसी दौरान लिब्बरहेड़ी गांव में वोट डालने को लेकर दो दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। लिब्बरहेडी गांव के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है। लिब्बरहेड़ी में मौजूद रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि दो दलों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। चमोली के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आदर्श दिव्यांग मतदेय स्थल कुंड कॉलोनी में अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी बदरीनाथ विधानसभा सीट पर वोट डाला। महेंद्र भट्ट ने अपने गांव ब्राह्मण थाला में अपना मतदान किया। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह 9 बजे तक एक घंटे में मंगलौर सीट पर 8.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।