स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड के लिए दुखद खबर आ रही है जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलो और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को आतंकियों के बारे में खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम अस्सर के शिवगढ़ धार इलाके में आतंकियों की तलाश में निकली हुई थी। इसी बीच सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। वे 13 जून 2020 को सेवा में कमीशन हुए थे। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा।