ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉडगेज रेल लाइन की सुरंग निर्माण दौरान कौडियाला स्थित रेलवे प्रोजेक्ट पैकेज-3 में काम कर रहे तीन कर्मचारी घायल हो गए थे। उनमें से एक कर्मचारी मौत हो गई। कर्मचारी के भाई की तहरीर पर थाना मुनि की रेती पुलिस ने सुरंग निर्माण में लगी नवयुगा कंपनी के साइट इंजीनियर, ठेकेदार सहित सात अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चमोली के जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) तहसील निवासी वेद प्रकाश पुत्र मथुरा प्रसाद ने थाना मुनि की रेती में लिखित तहरीर दी। इसमें बताया कि 10 जून को उनके चचेरे भाई कमलेश पंत (29) पुत्र रमेश चंद्र को कंपनी के साइट इंजीनियर, सेफ्टी ऑफिसर सहित अन्य अधिकारियों ने लापरवाही से सीधे सुरंग के फेस के अंदर भेज दिया था, जहां चट्टान टूटने से उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान 13 जून को उसकी मौत हो गई। बताया कि इस घटना में कंपनी के दो अन्य कर्मचारी इमरान पुत्र फुरकान निवासी मल्लीपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश और प्रमुख कंवर पुत्र मिश्री कंवर निवासी वसबेरवा, पतगोडा, हंसडीहा, दुमका, झारखंड भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नवयुगा कंपनी में कार्यरत साइट इंजीनियर रंगनाथ, सेफ्टी ऑफिसर मनोज पोखरियाल, पीआरओ रंजन भंडारी, टनल इंचार्ज नरेंद्र कुमार अत्री, सुपरवाइजर कमल, ठेकेदार जितेंद्र कुमार तोमर और एचआर मैनेजर भुवन चंद्र जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।