गंगोत्री हाईवे पर चारधाम यात्रियों की बस मंगलवार देर रात गंगनानी के पास खाई में गिरने से पेशकारपुर मोतीराम नया बाजार हल्दूचौड़ निवासी दीपा बड़सिलिया की मौत हो गई। उनके साथ पति भी घायल हुए हैं, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है उनके घर पर कोई नहीं था, जिससे घर पर सन्नाटा है। हल्दूचौड़ के नया बाजार निवासी पूर्व सैनिक महेश चंद्र बड़सिलिया पत्नी दीपा बड़सिलिया सपत्नीक तीर्थ यात्रा पर गए थे। हादसे में जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी की हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल सभी यात्रियों का एम्स ऋषिकेश में उपचार किया जा रहा है। इधर हादसे की सूचना पर मृतका के घर पर सन्नाटा पसर गया। मृतका की चार पुत्रियां एक पुत्र है। तीन पुत्री की शादी हो चुकी है। हादसे की सूचना पर परिजन घटना स्थल को रवाना हो गए हैं।