रूद्रपुर। थाना गदरपुर क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक को बल्ली पर लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस के मुताबिक खानपुर पश्चिम गदरपुर निवासी 18 वर्षीय पवन प्रजापति पुत्र स्व- छोटे लाल रात को खाना खाकर सो गया। रविवार सुबह उसकी मां कमरे की तरफ गई तो पुत्र को फंदे से लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा था वह सिलाई का काम करता था। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।