यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा! मैक्स पर पहाड़ी से गिरा पत्थर,एक की मौत,दो घायल

Spread the love

उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के पास अचानक एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी के ऊपर पत्थर गिर गया जिससे मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

सोमवार सुबह ओरछा बैंड के पास अचानक टैक्सी के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस-प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. बड़कोट एसओ दीपक कठैत ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दो घायलों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जबकि चालक की मौत हो गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि वाहन बड़कोट से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। बता दें कि पहाड़ों में आजकल बारिश के चलते मार्गों पर लगातार पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं। साथ ही लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से नदी नाला उफान पर बह रहे हैं और लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।


Spread the love