महिला सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से पूरा देश उबल रहा है। कोलकाता काण्ड के बाद देश में एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बात देवभूमि उत्तराखण्ड की करें तो यहां भी हालात कुछ सही नहीं है। यहां लगातार महिला अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब रुद्रपुर के मलसी में एक मौलवी द्वारा पोर्न वीडियो दिखाकर बच्चियों के साथ यौन शोषण करने के मामले ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन महिला सुरक्षा पर सवाल जस के तस बने हुए हैं। प्रदेश में एक के बाद एक ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जो परेशान करते हैं। हांलाकि गैरसैंण में पिछले तीन दिनों तक चले मानसून सत्र के दौरान रुद्रपुर विधायक ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया है।
वही इस मामले में एक बार फिर विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व मे समस्त हिन्दु संगठन द्वारा मस्जिदों कि आड़ मे चल रहे अवैध मदरसों व मदरसों मे आये दिन मौलवियों द्वारा हो रहे बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन एडीएम पंकज उपाध्याय व पुलिस लाइन स्थित एसएसपी मंजूनाथ टीसी से उनके कार्यालय मे मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट कहा कि विगत दिनों मलसी गांव मे मस्जिद कि आड़ मे अवैध मदरसा चालकर मौलवी उसमे छोटी छोटी मासूम बच्चियों के साथ पोर्न वीडियो दिखा कर यौन उत्पीड़न कर रहा था। जिसको विधायक द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सदन मे उठाया गया था, तो वही आज विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी व एसएसपी उधम सिंह नगर के नाम लिखित ज्ञापन देकर माग कि मलासी कि घटना मे पोस्को एक्ट मे कार्यवाही हो ओर सख्त से सख्त धराओ लगाकर ऐसे जघन्य अपराध जिसको सुन के इंसान कि रूह काप जाती है उस मौलवी को फांसी कि सजा हो जिसने छोटी छोटी मासूम बच्चियों के साथ राक्षस जैसी प्रवर्ती का घिनोना कार्य किया है,साथ हीं पूरे उधम सिंह नगर जिला मे एक जांच अभियान चालकर अवैध मदरसों कि जांच व उसमे रहने वाले मौलवियों का सत्यापन ओर उनके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच हो ओर जो भी दोषी पाया जाये उसके खिलाफ रासुका, गुंडा एक्ट जिला बदर जैसी सख्त कार्यवाही हो ओर अवैध मदरसों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाये। विधायक शिव अरोरा उन बच्चियों की सुरक्षा रक्षा का दायित्व हमारा है देवभूमि उत्तराखंड मे ऐसी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। वही विधायक शिव अरोरा ने विपक्ष के लोगो पर हमला बोला की हर मामले मे सड़क पर धरना प्रदर्शन करने वाले उस मौलवी के खिलाफ बोलने पर उनके मुँह मे ताले क्यों लग जाते है आखिर क्यों इस मदरसे की घटना पर उन मासूम बच्चियों के साथ वह कांग्रेस के नेता खडे नजर नहीं आते सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने वाले कांग्रेस को डर है मौलवी के खिलाफ बोलने पर उनका वोट बैंक खतरे मे न आ जाये, आखिर तुष्ठिकरण की राजनीति के चक्कर मे मदरसों को संरक्षण देने वाले लोग बाज आये ऐसी घटिया राजनीति से जनता कभी माफ नहीं करेगी। विधायक शिव अरोरा ने उन रुद्रपुर के नेता से भी पूछा हर छोटे बड़े मामले मे दरी बिछाकर अपनी राजनीति करने वाले इस मदरसे की अमानवीय घटना पर मोन क्यों है क्यों उनको उन मासूम का दर्द नजर नहीं आता।
वही एसएसपी उधम सिंह नगर ने आश्वास्त किया उस मालसी गांव की घटना पर हम गंभीरता से लिया है ओर कठोर कार्यवाही उसमे की जा रही है, साथ हीं पूरे जिले मे व टीम गठित कर इसमें सत्यापन अभियान चलाएंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों मे दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, उपेन्द्र चौधरी, गौ रक्षा दल से विराट आर्य, किरन विर्क, अनमोल विर्क, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा प्रमोद शर्मा बिट्टू शर्मा, दीनू साना, मयंक कक्कड़, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, राजेश कामरा, मनोज मदान, लालमन कोली, चंद्रप्रकाश कोली, चन्द्रसेन कोली, सुनील यादव, मुकेश रस्तोगी, धीरेश गुप्ता, योगेश वर्मा, हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, राजा भरद्वाज, राधे, कृष्ण पाल, विजय डे, नरेश उप्रेती, निमित्त शर्मा, कुदीप सिंह, राजीव शुक्ला, जगदीश विश्वास, नमन चावला, आदेश, बिट्टू चौहान, संजय हलदार, बलाई विश्वास, मुकेश रस्तोगी, कैलाश राठौर, के के दास, मंदीप वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।