नर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने वहसी एवं दरिंदे हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और मृतक नर्स का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। बताया कि पुलिस ने सीडीआर व सर्विलांस के जरिए हत्यारोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। मंगलवार को नर्स हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि 31 जुलाई को वसुंधरा कॉलोनी निवासी एक युवती ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बड़ी बहन सिविल लाइंस स्थित एक अस्पताल में नर्स का काम करती है।
30 जुलाई की रात्रि से लापता है। पुलिस ने रिपोर्ट करते ही प्रकरण की विवेचना शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की तो पाया कि नर्स कॉलोनी के मुख्य गेट तक पहुंची है। जो यूपी में पड़ता है और नर्स के दोनों मोबाइल भी गायब मिले। जब पुलिस ने सीडीआर रिपोर्ट निकाली तो मोबाइल की लोकेशन बरेली निकली और कुछ दिन बाद राजस्थान दिखाने लगा। इस पर टीम ने सर्विलांस के माध्यम से राजस्थान के जोधपुर पश्चिम इलाके में दबिश देकर ग्राम तुरसा पट्टी साही बरेली निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिलासपुर यूपी में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है और कर्जा व नशे की पूर्ति के लिए उसने लूट करने की योजना बनाई। 30 जुलाई की रात्रि नर्स सुनसान मार्ग से अपने घर जा रही थी। तभी मन में काम वासना की हवस पैदा हो गई। साथ ही हाथ में बड़ा पर्स देख कर लूट की योजना भी बना डाली थी। जिसके बाद उसने नर्स के सिर पर घातक प्रहार किया और उसे खींचकर कुछ ही दूरी पर पड़े खाली प्लाट ले जाकर बलात्कार किया और तीन हजार की नगदी, सोने के पहने जेवर व दोनों मोबाइल लूट लिए। इसके बाद नर्स का स्कार्फ से गला दबाकर हत्या की और ईंट-पत्थर से सिर को कुचल कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक मोबाइल, घटना के वक्त पहने कमीज को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।