हाल में हुई लगातार वर्षा और सड़कों के अवरुद्ध होने से चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। कई यात्री दलों ने बुकिंग भी रद की है। इससे चारधाम यात्रा व्यवसाय पर असर पड़ेगा। होटल संचालकों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मार्ग सुचारु किए जाएं। साथ ही तीर्थयात्रियों को सितंबर के दूसरे पखवाड़े से लेकर अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित करवाने की मांग की है।