उत्तराखंड में सब्जियों की कीमतों ने आसमान छू लिया है। टमाटर के दाम बढ़ने के साथ ही मिर्च का तीखापन भी बढ़ गया है। हरी सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। फलों और सब्जियों के फुटकर दामों ने गृहिणियों का रसोई बजट बिगाड़ दिया है। कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं।
पछवादून में नवरात्र से पहले ही फलों और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। हरी सब्जियों के दाम में तो जबरदस्त उछाल आया है। फलों व सब्जियों के फुटकर दाम ने गृहिणियों का रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं। वहीं मंडी में थोक में तो सब्जियां सस्ती हैं, लेकिन बाजार में आते ही फुटकर में ये महंगी बिक रही हैं। मनमर्जी के दाम पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।