झोलाछाप डॉक्टर बने खतरा-ए-जान! सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी कर दो क्लीनिक किए सील

Spread the love

नैनताल जनपद के हल्द्वानी शहर में अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी कई ऐसे क्लीनिक हैं जो अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शिकायत के बाद ऐसे क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की।

वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक को सील किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ पहुंची जहां पर उन्होंने क्लीनिक पर कागजात चेक किए लेकिन मौके पर क्लीनिक चला रहे संचालक वैध कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने तत्काल दोनों क्लिनिक को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनको इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि वनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहे हैं। जिससे लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिकायत के बाद दोनों क्लीनिकों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान संचालक के पास क्लीनिक चलाने से जुड़े कोई भी वैध कागजात मौके पर नहीं मिले ऐसे में नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए दोनों क्लीनिक को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक या मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही लोगों से इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में ना फंसने की अपील की और लोगों को सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने को कहा।


Spread the love