उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी! 5 जिलों में औरेंज तो 4 के लिए येलो अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पांच जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। उधर राज्य में ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी लोगों को परेशान कर सकती हैं।

उत्तराखंड में अधिकतर जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की मानें तो 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी संभव है। प्रदेश में उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जबकि इन जिलों में 3200 मीटर या इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है। इतना ही नहीं राज्य के गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में और कुमाऊं मंडल में कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना व्यक्त की गई है। उत्तराखंड में कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इनमें टिहरी,देहरादून,हरिद्वार और नैनीताल जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना व्यक्त गई है। वैसे मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश भर में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश भर के कई जिलों में देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके अलावा आसमान में सुबह से ही बदल भी छाए हुए हैं। शनिवार की सुबह रुक रुक कर बारिश भी देखने को मिली है।


Spread the love