उत्तराखंड: उपनल के माध्यम से कार्यरत 168 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त! कर्मियों ने बैठक कर जताई नाराजगी

Spread the love

उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत 168 कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस पर कर्मचारियों ने बैठक कर नाराजगी जताई है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके सुरक्षित भविष्य के लिए नियमावली न बनाकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। कर्मचारी संघ की आईटी पार्क के पास हुई बैठक में संगठन के प्रांतीय महामंत्री प्रमोद गुसाई ने कहा, कृषि और राज्य कर विभाग में कर्मचारी पिछले 15 से 20 साल से काम कर रहे थे, लेकिन विभाग ने बिना किसी वजह उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। नौकरी से हटाने से पहले नोटिस तक जारी नहीं किया गया। सरकार एक तरफ किसी कर्मचारी को न हटाने के संबंध में आदेश जारी कर रही, जबकि दूसरी तरह विभिन्न विभागों से कर्मचारियों को लगातार हटाया जा रहा है। कर्मियों ने कहा, सरकार उनके सुरक्षित भविष्य के लिए नियमावली बनाकर उन्हें नियमित करे।


Spread the love