रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चेपट में आने से फौजी की हालत गंभीर

Spread the love

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में फौजी का एक हाथ और एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है। जानकारी के मुताबिक आर्मी कैंप इलाहाबाद में तैनात मूल रूप से क्वैरला द्वारसैन अल्मोड़ा निवासी नायब सूबेदार राजेन्द्र सिंह छुट्टी पर घर आ रहे थे। सुबह सवा नौ बजे हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जब हल्द्वानी स्टेशन पहुंची तो टेन से उतरते समय समय पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में जीआरपी पुलिस घायल फौजी को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची।घटना में राजेंद्र सिंह अधिकारी का एक हाथ और एक पांव कट गया, जिसके चलते काफी खून बहने से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर फौजी के परिवार के लोग भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गये।


Spread the love