उत्तराखण्ड में मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग! अल्मोड़ा में उपपा का जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अल्मोड़ा में प्रदर्शन किया। इस दौरान 2 अक्टूबर 1994 में हुए मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की गइ्र। धरने में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि अनन्त सिंह, बुआ सिंह सहित तमाम आपोपी अभी भी कानून की पकड़ से बाहर हैं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। धरना प्रदर्शन के दौरान पीसी तिवारी ने कहा कि यह मामला उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान हुई बर्बरता से जुड़ा है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को सजा दिलाने के लिए अब जनता को एकजुट कर आंदोलन करना होगा। जनता आंदोलन करेगी, तभी मुजफ्फरनगर कांड की दोषियों को सजा मिल सकेगी।


Spread the love