उत्तराखंड डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक डेंगू के मामले आ रहे हैं। शनिवार को भी तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। प्रदेश में अभी तक 40 मरीजों में डेंगू फैलाने वाला मच्छर डंक मार चुका है। देहरादून जनपद में अब तक पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.सीएस रावत के अनुसार ऋषिकेश के मीरानगर की 50 वर्षीय महिला एसपीएस ऋषिकेश में भर्ती है। उनकी डेंगू एलाइजा रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मरीज की स्थिति सामान्य है और प्लेटलेट काउंट एक लाख से ऊपर है।