उत्तराखंड के उत्तरकाशी,देहरादून,नैनीताल,बागेश्वर,चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि प्रदेश के बाकी कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त गई है।
राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक मौसम बदल सकता है और कई जगह पर बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो सकता है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून के अलावा गढ़वाल में उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि कुमाऊं के नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिले में तेज बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उधर दूसरी तरफ मौसम विभाग में टिहरी और पौड़ी जिले में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त है। इस तरह देखा जाए तो राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जिन जगहों पर मौसम साफ है वहां भी शाम तक आसमान में काले बादल छा सकते हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं होने की संभावना रहती हैं। लिहाजा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग पर्वतीय जिलों को लेकर अलर्ट पर रखा गया है।