उत्तराखंड: छठ और दिवाली के लिए ट्रेनें हुईं फुल! 200 से अधिक है वेटिंग,त्योहार पर घर जाना हुआ मुश्किल

Spread the love

अगर आप दीपावली और छठ पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक अदद कंफर्म टिकट के लिए मायूस होना पड़ सकता है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में एक अदद कंफर्म टिकट को मारामारी है। वाया पटना हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में 150 से 200 के बीच वेटिंग चल रही है। योगनगरी ऋषिकेश से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में तो 11 नवंबर को नो रूम की स्थिति है। रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहार पर अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से ही यात्रियों को राहत मिल सकती है। हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं। जो सिडकुल, बहादराबाद, भगवानपुर की औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं। दीपावली और छठ पर इनमें अधिकांश घर जाते हैं। बिहार और पूर्वी उप्र की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां त्योहार के आसपास की तिथियों में अभी से फुल हो चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों में 150 से 200 से बीच वेटिंग चल रही है। प्रत्येक शनिवार को चलने वाली दून-मुजफ्फरपुर ट्रेन में 11 नवंबर तक नो रूम की स्थिति है। वहीं सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को चलने वाली दून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस में दीपावली से तीन रोज पहले नौ नवंबर तक 209 वेटिंग है। कमोबेश यही स्थिति हावड़ा रूट की ट्रेनों में भी है। दून-हावड़ा वाया पटना कुंभ एक्सप्रेस में नौ नवंबर को 209 तो 10 नवंबर को स्लीपर क्लास में 291 वेटिंग है। सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को देहरादून से हावड़ा वाया पटना संचालित उपासना एक्सप्रेस का भी कमोबेश यही हाल है। आठ नवंबर को 376 और 11 नवंबर को 252 वेटिंग है। योगनगरी ऋषिकेश से वाराणसी जंक्शन तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस में भी त्योहार के नजदीक की तिथियों में 150 से 200 के बीच वेटिंग है। 11 नवंबर को तो इस ट्रेन में नो रूम की स्थिति है।


Spread the love