कार से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार! बंद मकानों में चोरी को देते थे अंजाम

Spread the love

देहरादून के क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जोकि कार से जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 10 दिसम्बर को युद्धवीर सिंह तोमर निवासी क्लेमेनटाउन ने शिकायत दी थी कि सात दिसम्बर को वह परिवार सहित बाहर गए थे। वापस आकर देखा तो आलमारी टूटी थी और कुछ नकदी व अन्य सामान चोरी हो रखा था। रविवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान शाहरुख व वसीम निवासी मोहल्ला बाजिग्रान थाना वेव सिटी, डासना जनपद गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई है। आरोपितों से चोरी का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों विभिन्न शहरों में दिन में घूम कर बंद मकानों की रेकी करते हैं जो भी मकान बंद दिखाई देता है उसी में रात में आकर चोरी करते हैं। घटना वाले दिन वह पांच लोग चोरी करने आए थे। चोरी की घटना के लिए वह अपनी कार से आते हैं चोरी करने के लिए दो या तीन लोग जाते हैं जहां चोरी करते हैं वहां से एक किलोमीटर दूर कार खड़ी कर पैदल चोरी करने जाते हैं, और चोरी करने के बाद फिर दो-तीन घंटे आसपास छुपे रहते हैं और फिर गाड़ी बुलाकर वापस चले जाते हैं ।

 

 

 


Spread the love