उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि इंटरमीडिएट और इंटर के परिणाम 30 अप्रैल, 2024 को घोषित किए जाएंगे।
उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च तक किया था। शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, 27 मार्च से राज्य के 29 केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेगा, जबकि 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के काम के लिए 3,574 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एक लाख 13 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। इसमें हाईस्कूल में 6,90,564 और इंटरमीडिएट में 447696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।