उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय पर फहराया तिरंगा! बीजेपी पर लगाया देश को कमजोर करने का आरोप

Spread the love

देश आजादी की 78वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मना रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर बलिदान को तैयार रहें। करन माहरा ने स्वतंत्रता दिवस पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश के नागरिकों को जाति और धर्म पर बांटने की बात हो रही हो, ऐसे समय में हम सभी को सबको संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान ने सबको सामाजिक और आर्थिक न्याय के अधिकार प्रदत्त किए हैं। लेकिन उन अधिकारों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है, ऐसे वक्त में सभी नागरिकों की जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। माहरा का कहना है कि भाजपा के लोग अब ऐसे बयान देने लग गए हैं, जिससे अच्छी चीजें सामने निकल कर नहीं आ पा रही हैं।

माहरा ने कहा कि भाजपा विकास की बात ना करके धार्मिक उन्मादों को बढ़ाने की बात करती आ रही है। उनको भले ही इससे वोटों का फायदा हो जाएगा, लेकिन इन बातों से भारत माता कमजोर होती जा रही है। माहरा ने कहा नागरिक को नागरिक की हैसियत से देखा जाना चाहिए और सभी को आंखें खोल कर भारत मां की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया, उसको बरकरार रखना पूरे देशवासियों की जिम्मेदारी बनती है।

 


Spread the love