केदारनाथ धाम में प्राकृतिक आपदा के चलते तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य आपदा परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, चारधाम में यात्रा के दौरान अब तक मृतकों की संख्या 179 पहुंच गई है। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 85 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 44, हेमकुंड साहिब में चार, गंगोत्री में 14 और यमुनोत्री धाम में 31 यात्रियों की मौत हुई है।