बालगंगा का जलस्तर बढ़ा! टूटा मकान,जान बचाने के लिए मां को लेकर घर से बाहर दौड़ा बेटा

Spread the love

टिहरी घनसाली में बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के अन्दर रह रहे लोगों ने भाग पर किसी तरह जान बचाई। बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार में देर रात नदी का जलस्तर बढ़ने से मनमोहन सिंह रावत पुत्र लखन सिंह रावत का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान स्वामी मनमोहन सिंह रावत ने बताया की वह देर शाम को अपनी मां को खाना खिलाकर सुलने चले गए और स्वयं दूसरे कमरे में सो गए, लेकिन रात को 12 बजे अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और तेज पत्थरों की आवाज आने लगी। उसी वक़्त उन्होंने मां और स्वयं की घर से भाग कर जान बचाई। इसी दौरान मकान के पीछे का हिस्सा भरभरा कर नदी में समा गया। उन्होंने बताया की घर के अंदर रखा पूरा सामान नदी में बह गया।


Spread the love