उत्तराखंड: शराब की उप दुकान खुलने पर महिलाओं ने जताया विरोध! जमकर किया हंगामा

Spread the love

उत्तरकाशी के बड़ेथी में शराब की उप दुकान खुलने पर गांव की महिलाओं ने विरोध जताया। रविवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में शराब की दुकान बंद होने तक विरोध जारी रहेगा। बता दें कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 में शराब की दुकान की उप दुकान खोली गई है। इस पर महिला मंगल दल, युवक मंगल दल से जुड़ी महिलाओं और युवाओं ने बड़ेथी बाजार में विरोध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर पर धरासू पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं शराब की दुकान बंद करने की मांग अड़ी हैं।


Spread the love