नई दिल्ली, एएनआई। मौसम विभाग ने साइक्लोन ‘मोका’ को लेकर अलर्ट जारी किया था। अब विभाग ने इस तूफान को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान 10 मई तक धीरे-धीरे बढ़ेगा और तीव्र होता रहेगा। यह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 12 मई की सुबह तक यह बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर होगा।
CycloneMocha; says, “…it will continue to move & intensify gradually into a cyclonic storm by 10th May. It will move towards the central part of Bay of Bengal & by the 12th morning it will be over the central part of… pic.twitter.com/0W7o7m9mcf
#WATCH | DG IMD, Dr Mrutyunjay Mohapatra gives an update on #CycloneMocha; says, "…it will continue to move & intensify gradually into a cyclonic storm by 10th May. It will move towards the central part of Bay of Bengal & by the 12th morning it will be over the central part of… pic.twitter.com/0W7o7m9mcf
— ANI (@ANI) May 8, 2023
भयंकर चक्रवाती तूफान बन जाएगा ‘मोका’
उन्होंने कहा, ”हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान बन जाएगा और 12 मई से यह अपना रास्ता बदल लेगा। इसके बाद इसके बांग्लादेश और म्यांमार तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है।”
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
बता दें, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं, नौ और 10 मई को अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है।