पाकिस्तान में हालात अस्थिर हैं. दिन भर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है, साथ ही किसी भी मामले में उनकी हर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. यानी कि पीटीआई चीफ को 17 मई तक के लिए बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट से बाहर आने के बाद इमरान खान मीडिया से मुखातिब हुए और पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
सेनाध्यक्ष कर रहे हैं देश बर्बाद
पूर्व पाक पीएम ने कहा कि, यह मामला सुरक्षा का नहीं है. केवल एक आदमी है जो इसके लिए जिम्मेदार है, वह सेना प्रमुख हैं. सेना प्रमुख को डर है कि सत्ता में वापस आने के बाद वह अपना पद खो देंगे, लेकिन मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं करूंगा. खान ने कहा कि ‘मैंने उन्हें पहले भी चेताया था कि इस देश को अब गलत रास्ते पर मत ले जाना, आज जब जनता घरों से निकली तो यह उनकी जिम्मेदारी है. मुझे नहीं पता था कि लाहौर कोर कमांडर के घर में क्या हुआ, मैं जेल में बंद था.सेनाध्यक्ष ही इस देश को बर्बाद कर रहे है और इस देश को इतना नुकसान पहुंचा रहे हैं, जितना हमारे दुश्मनों ने भी नहीं पहुंचाया.’
शुक्रवार को ऐसा रहा घटनाक्रम
सबसे पहले अलकादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी. इसके तुरंत बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाई जा सकती है. इसके मद्देनजर शाम साढ़े चार बजे कैबिनेट की दोबारा मीटिंग बुलाई जाने की जानकारी भी मिली. इधर, इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर, पंजाब पुलिस और इस्लामाबाद पुलिस दोनों ही खड़ी थीं और दोनों में इस बात को लेकर बहस हुई कि पूर्व पीएम को गिरफ्तार कौन करेगा. हालांकि थोड़ी देर में जब अदालत से अपडेट आया तो यह मसला भी हल हो गया. असल में हाईकोर्ट से पूर्व पीएम को बड़ी राहत मिल गई, यानी उन्हें सभी केस में जमानत मिल गई. उधर, पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं. तीन दिन में हालात काबू किए जाएंगे. इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इमरान खान अपने घर बनी गाला भी जा सकते हैं.
3000 लोगों को पकड़ा गया
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पंजाब प्रांत में संघर्ष के दौरान 3,000 लोगों को पकड़ा गया है. पाकिस्तान पुलिस का कहना है, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि इस हफ्ते की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के समर्थकों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान महिलाओं सहित 3,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत दिए जाने के बाद शुक्रवार को पंजाब प्रांत में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में थी.