मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक बेहद करीबी सहयोगी की बेटी की कथित तौर पर मास्को के पास कार बम विस्फोट से हत्या कर दी गई है. सरकारी मीडिया के अनुसार दरिया दुगिना अपने घर लौट रही थीं, तभी उनकी कार में धमाका हुआ और उनकी मौत हो गई. यह साफ नहीं हो पाया है कि उनके पिता रूसी दार्शनिक अलेक्जेंडर दुगिन तो हमले का निशाना नहीं थे. अलेक्जेंडर दुगिन को पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है.
दरिया दुगिना के पिता अलेक्जेंडर दुगिन अति-राष्ट्रवादी लेखक हैं. जिन्हे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है. सरकार में आधिकारिक पद नहीं होने के बावजूद इन्हें पुतिन का ‘रासपुतिन’ और ‘पुतिन का दिमाग’ भी कहा जाता है. रूसी मीडिया की खबरों के अनुसार दरिया दुगिना और उनके पिता अलेक्जेंडर शनिवार शाम को उसी कार में एक कार्यक्रम से वापस घर के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन अलेक्जेंडर ने अपनी बेटी से अलग गाड़ी में सफर करने का फैसला अंतिम समय में लिया था.
दरिया दुगिना एक प्रमुख पत्रकार और टिप्पणीकार थीं, जिन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन किया था.
अलेक्जेंडर दुगिन ने भी यूक्रेन पर रूस के हमले के लिए अपना समर्थन दिया है. 2014 में मास्को द्वारा क्रीमिया पर कब्जे को लेकर उन्होंने अपने राष्ट्रवादी विचार रखे थे. जिसके बाद 2015 में उन्हें अमेरिकी प्रतिबंधों के सूची में शामिल कर दिया गया.
⭕️🇷🇺#Russia: Alexander #Dugin at the scene pic.twitter.com/oyHMxnVHkc
— 🅻-🆃🅴🅰🅼 (@L_Team10) August 20, 2022
टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए कुछ असत्यापित फुटेज में मिस्टर दुगिन को सदमे में देखते हुए दिखाया गया है. फुटेज में कुछ इमरजेंसी सेवाओं को एक वाहन के जलते हुए मलबे के पास दिखाया गया है.