ऋषि सुनक की छवि को ख़राब करने वाले की हुई आलोचना, पहले भी लगा चुका है आरोप जाने कौन है शख्स

Spread the love

लंदन: ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वफादारों में शुमार संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस रविवार को उस समय आलोचनाओं में घिर गई, जब उन्होंने पूर्व चांसलर ऋषि सुनक की ‘खतरनाक और अप्रिय’ छवि प्रदर्शित करने वाले एक चित्र को रिट्वीट किया. डोरिस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे सुनक के मुखर विरोधियों में शामिल हैं. वह जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन कर रही हैं.

उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा चित्र रिट्वीट किया, जिसमें जॉनसन रोमन नेता जूलियस सीजर की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जबकि सुनक को उनकी पीठ पर छुरा घोंपते दिखाया गया है. इसका संदर्भ सीजर के हत्यारे ब्रूटस से माना जा रहा है.

https://twitter.com/ThanksBoJo/status/1553053964719067138?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1553053964719067138%7Ctwgr%5Efba02e3779a0364103056f12e099e87b3a748c48%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Fboris-johnsons-supporter-retweeted-rishi-sunaks-dangerous-image-3211398

प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के सुनक का समर्थन कर रहे व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स ने ‘स्काई न्यूज’ से बातचीत में इस पोस्ट को बेहद ‘भयावह’ करार दिया. उन्होंने कहा, “मुझे यह बहुत अप्रिय लगा है.”

डोरिस ने इससे पहले सुनक के महंगे पहनावे को लेकर उन पर निशाना साधा था. ब्रिटिश संस्कृति मंत्री ने सुनक पर अपने पूर्व बॉस (बोरिस जॉनसन) का ‘निर्मम तख्तापलट’ करने का आरोप भी लगाया था.


Spread the love