लोकायुक्त कानून को लेकर सियासत का पारा गर्म, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस।

Spread the love

उत्तराखंड लोकायुक्त कानून को लेकर उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है बीते दिनों नैनीताल उच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार से चार हफ्तों में इस बात को लेकर जवाब मांगा कि प्रदेश में अभी तक लोकायुक्त कानून प्रभावी ढंग से क्यों नहीं आया है जबकि उसकी कवायत काफी समय पहले हो चुकी थी इसी चिंता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए और उन्होंने कहा कि उनके समय में प्रदेश के लिए सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने की कवायद की गई थी जिसको भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और तमाम तरह के दबाव बनाकर राजभवन की संस्तुति भी उस पर नहीं होने दी ऐसे में अगर अब न्यायालय ने संज्ञान लिया है तो एक उम्मीद जगी है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सशक्त लोकायुक्त कानून आ जाएगा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अपने लोगों को बचाने के लिए प्रदेश में इस कानून को नहीं लाना चाहती थी क्योंकि उनके कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने गंभीर भ्रष्टाचार प्रदेश में किया है

Spread the love