बड़ी खबर:- एक और सरकारी कम्पनी को लेने जा रहा है टाटा समूह,मिली मंजूरी

Spread the love

एयर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप एक और सरकारी कंपनी अपने नाम करने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने सोमवार को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स को बेचने की मंजूरी दे दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 93.71% शेयरों के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की उच्चतम बोली को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि यह सौदा लगभग 12,100 करोड़ रुपए का होगा।
NINL चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो राज्य सार्वजनिक उपक्रमों का जॉइन्ट वेंचर है।
NINL का कलिंगनगर, ओडिशा में 1.1 एमटी की क्षमता वाला एक एकीकृत इस्पात संयंत्र है, और यह कंपनी भारी घाटे में चल रही है और संयंत्र 30 मार्च 2020 से यह बंद है। कंपनी पर पिछले साल 31 मार्च को ₹6,600 करोड़ से अधिक का कर्ज और देनदारियां हैं।


Spread the love