बॉलीवुड की इन दो फिल्‍मों के टीजर र‍िलीज पर क्यों छिड़ी बहस, जाने कारण

Spread the love

कोरोना के दंश से देश तो धीरे-धीरे उबर गया है लेकिन ओटीटी के बाद लोगों को स‍िनेमाघरों तक लाने की कोशिश करने में लगा बॉलीवुड काफी धीमा साब‍ित हो रहा है. इस साल करोड़ों रुपए के लागत से बनी कई ह‍िंदी फिल्‍में स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुईं. लेकिन जब ये फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर पहुंचीं तो दर्शक न‍िराश ही स‍िनेमाघरों से बाहर न‍िकले. दरअसल ओटीटी के दौर में कंटेंट के पीछे दीवाने दर्शकों ने हर भाषा का कंटेंट देख ल‍िया. लेकिन ह‍िंदी स‍िनेमा बनाने वाले अब भी ‘रीमेक फॉर्म्‍यूला’ को आजमाने में लगे पड़े हैं. पुरानी बात छोड़‍िए, आज भी दो फिल्‍मों के टीजर र‍िलीज हुए हैं. एक है अजय देवगन की ‘भोला’ और दूसरी है कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्‍म ‘शहजादा’. लेकिन जहां बात होनी चाहिए थी, इन दोनों फिल्‍मों के टीजर की, वहीं सोशल मीडिया पर लोग इनकी असली फिल्‍मों पर बहस करने लगे.

तम‍िल-तेलुगू की कहान‍ियों का रीमेक
दरअसल ‘भोला’ और ‘शहजादा’ दोनों ही साउथ की फिल्‍मों की ऑफिशल रीमेक हैं. अजय देवगन के न‍िर्देशन में बनी फिल्‍म ‘भोला’ साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है. ‘कैथी’ की कहानी एक ऐसे सजा काट चुके व्यक्ति के बारे में है जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलना चाहता है. लेकिन अपनी बेटी तक पहुंचने से पहले उसके साथ बहुत कुछ होता है. वहीं दूसरा टीजर आया है ‘शहजादा’ का. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्‍टारर इस फिल्‍म का न‍िर्देशन वुरुण धवन के भाई न‍िर्देशक रोहि‍त धवन ने क‍िया है. ये फिल्‍म भी तेलुगू ड्रामा ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ की ह‍िंदी रीमेक है. अल्‍लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ 2020 में थ‍िएटर्स में र‍िलीज हुई थी. अपनी इस फिल्‍म के टीजर में कार्तिक पहली बार जबरदस्‍त एक्‍शन मोड में नजर आ रहे हैं. लेकिन द‍िक्‍कत ये है कि लोगों ने कार्तिक की अभी से अल्‍लू अर्जुन से तुलना शुरू कर दी है.


Spread the love