केजरीवाल के कार्यक्रम में लगे पीएम मोदी के नारे, लोगों से हाथ जोड़कर की भाषण सुनने की अपील

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन का किया। लेकिन इस दौरान सीएम और एलजी के बीच विवाद देखने को मिला। दरअसल दोनों ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन एक साथ कर दिया। मगर इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचते है। इस दौरान कुछ सीएम के सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते है। ऑडिटोरियम में मोदी-मोदी के नारे सुनकर केजरीवाल को लोगों को शांत रहने की अपील करनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे है।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सीएम केजरीवाल मंच पर संबोधित करने के लिए पहुंचते है, तभी कुछ लोग जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते है। सीएम केजरीवाल लोग से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि मेरी पांच मिनट बात सुन लो। नहीं पंसद आई तो बाद में नारे लगा देना। इसके बाद फिर नारे लोग नारे लगाने लगते है। केजरीवाल को अपना भाषण रोकना पड़ता है। वो दोबारा लोगों से अपील करते है कि पांच मिनट मेरा भाषण सुन लो।


Spread the love