नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोकी गई उड़ानें, ये है कारण

Spread the love

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद अब शनिवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तमाम उड़ानों को रोक दिया गया है। बता दें कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत आ गई, जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया।

jagran

एक घंटे से सेवाएं बाधित
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि करीब एक घंटे से हम उड़ानों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी हुई है क्योंकि इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अंतरराष्ट्रीय सेवाएं कब तक बहाल होंगी।


Spread the love