छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के पास CRPF काफिले पर नक्सलियों का हमला, सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद

Spread the love

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने सीआरपीएफ की एक बटालियन पर हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में 3 जवान शहीद हुए हैं। सीआरपीएफ 19 बटालियन की आरओपी पार्टी पर यह हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन घात लगाकर बैठे  नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया. लोगो ने बताया कि कुछ नक्सली सड़क खोलने वाली पार्टी का हिस्सा भी थे।

सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक

जानकारी के मुताबिक शहीदों में एक जवान और दो अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर रैंक के सैनिक शामिल हैं. नक्सलियों ने घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जवानों की टीम सड़क निर्माण के दौरान कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने में तैनात थी इसी दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे ग्रेनेड हमला कर जवानों को निशाना बनाया गया.

शहीदों के परिवारों को 20-20 लाख की मदद

सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. शहीदों में ASI शिशुपाल सिंह, ASI शिवलाल और कॉस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं.

ओडिशा सरकार ने हमले में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को 20-20 लाख की मदद देने का ऐलान किया है. राज्य के डीजीपी ने जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि नक्सलियों को खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा.

यही नही छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ASP पंकज शुक्ला ने बताया कि मिरतुर थानाक्षेत्र के जंगलो में नक्सली और डीआरजी के बीच मुठभेड़ जारी है. 


Spread the love