मृतकों के परिजन वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत ले सकते हैं लाभ, सहकारिता के अन्य लाभ भी ले सकेंगे।

Spread the love

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब हमने सहकारिता विभाग से लिए गए ऋण के लिए ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लागू किया है जिससे कि मृतकों के परिजन वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत एकमुश्त राशि जमा कर फिर से सहकारिता विभाग से मिलने वाली स्कीम का लाभ उठा सकेंगे ।
साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने यह भी बताया कि जो भी बकायेदार यह राशि जमा करेगा उनके लिए ब्याज में 100% की छूट दी जाएगी अभी तक सहकारिता विभाग में जो मृतक बकायेदार रहे हैं उनकी संख्या लगभग 31 लाख हैं। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि अगर बकायेदार यह राशि जमा करते हैं तो वह विभाग के अन्य लाभ भी ले सकेंगे और विभागीय चुनाव और सहकारिता समिति के सदस्य भी बन सकते हैं ।

Spread the love