तो क्या अब सेक्स ट्विटर पर होगा सेक्स का कारोबार! जानिए क्या कहते है नियम….

Spread the love

डिजिटल युग में संप्रेषण जितना आसान हो गया है। उससे कही ज्यादा मुश्किल हो गया है सूचनओं और डाटा को दुरुस्त करना हो चुका है जिसे कोई भी किसी तरह से प्रेषित कर सकता है। जिसका कारण है कि आजकल हर हाथ में मोबाइल (Mobile) है और मोबाइल में है इंटरनेट (Internet)। यानी दुनिया में जितनी भी खिड़कियां हैं और उन खिड़कियों (Windows) से क्या क्या दिख सकता है…उसे देखने के लिए किसी को भी किसी से भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।

चूंकि मोबाइल पर इंटरनेट है, लिहाजा सोशल मीडिया (Social Media) हरेक की मुट्ठी में है, ऐसे में… जो चाहे..जब चाहे…जहां चाहे… और जैसे चाहे वो इस सोशल मीडिया की वजह से दुनिया भर का चक्कर लगाकर अपने अपने मतलब की खिड़की में झांक सकता है…और अपने हिसाब से चींजों को खंगाल भी सकता है।

क्या कहती है ट्विटर की पालिसी
ट्विटर की पॉलिसी कहती है कि अगर वयस्कों के बीच सहमति से बनाए गए यौन संबंधों का वीडियो ट्वीट किया जाए तो यह गलत नहीं है, बशर्ते वीडियो में शामिल लोगों को इस पर ऐतराज न हो।

जी हां, आपने सही पढ़ा…भारतीय कानून भले कुछ भी कहता हो, मगर ट्विटर की पॉलिसी को कंसेंशुअल सेक्स के वीडियो पर कोई आपत्ति नहीं है। हां, ये जरूर है कि अगर किसी यूजर को ऐसे वीडियो पर आपत्ति हो तो वह शिकायत कर सकता है। जांच के बाद ट्विटर ये फैसला लेगा कि कार्रवाई करनी चाहिए या नहीं। 2022 में सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट को लेकर ट्विटर को सिर्फ 179 शिकायतें मिलीं। पॉलिसी में इस एक गड़बड़ी से ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म को पोर्न बेचने से लेकर जिस्मफरोशी और फाइनेंशियल फ्रॉड तक के लिए आसान बना देता है।


Spread the love