टाटा के शेयर ने निवेशकों को किया मलामाल, चार फीसदी उछाल के साथ दिया शानदार रिटर्न

Spread the love

आम बजट से पहले शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही शुक्रवार को लाल निशान में क्लोज हुए. मार्केट की इस गिरावट के बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी के शेयर ने बढ़त दर्ज की. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस हफ्ते टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर चार फीसदी उछले हैं. शुक्रवार को इसके शेयर 0.99 फीसदी चढ़े थे. लॉन्ग टर्म के निवेशकों को इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 41,489.19 करोड़ रुपये है.

41 रुपये से 10 हजार के पार
टाटा एलेक्सी के शेयर 23 जनवरी 2009 को 41.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. अब ये स्टॉक 6,642 रुपये पर पहुंच गया है. 2009 से लेकर अब तक इस स्टॉक में 16,031 फीसदी का उछाल आया है. इसका मतलब ये है कि 14 साल पहले अगर किसी ने 63 हजार रुपये इस स्टॉक में निवेश होंगे, तो वो आज वो करोड़पति बन गया होगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे भी टाटा एलेक्सी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले साल 17 अगस्त 2022 को ये स्टॉक 10760.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे.

कंपनी का प्रदर्शन
टाटा ऐलेक्सी ने ऑटोमोटिव और डिजाइन डिजिटल बिजनेस के दम पर पहली बार दिसंबर 2022 की तिमाही में 10 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का माइलस्टोन पार किया था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़ा था. कई ब्रोकरेज फॉर्म का मानना है कि आने वाले समय में इसके वर्टिकल्स को अधिक डील मिलेंगे. ब्रोकरेज फर्म ने टाटा ऐलेक्सी के शेयर का टार्गेट प्राइस 8,884 रुपये रखा है और स्टॉक के लिए बाय रेटिंग बरकरार रखी है.

पिछले छह महीने में आई है गिरावट
पिछले पांच दिनों में बीएसई पर ये स्टॉक पांच फीसदी से अधिक चढ़ा है. महीने भर में इसमें 4.89 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले छह महीने में ये स्टॉक 23.57 फीसदी टूटा है. लेकिन पिछले पांच वर्षों में ये स्टॉक 568.85 फीसदी उछला है. शुक्रवार को ये स्टॉक 6,700 रुपये पर ओपन हुआ और 6,750 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा. इसका लो 6,475 रुपये रहा. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 10,760 रुपये रहा है और लो 5,709.05 रुपये रहा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 फीसदी टूटकर 59,330.90 पर और निफ्टी 287.70 अंक या 1.61 फीसदी गिरकर 17,604.30 पर बंद हुआ था.

 


Spread the love