यूपी पुलिस का एक्शनः एनकाउंटर में ढेर किए दो कुख्यात इनामी बदमाश! हत्या, अपहरण व रंगदारी मांगने के 30 से अधिक मुकदमे थे दर्ज

Spread the love

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश बिल्लू दुजाना और उसके साथी 50 हजार के इनामी बदमाश राकेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों की तलाश पुलिस को काफी समय से थी और दोनों के खिलाफ हत्या, अपहरण व रंगदारी मांगने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह व उनकी टीम मधुबन बापूधाम‌ में चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वे बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे। इस कारण बाइक फिसली और दोनों गिर गए। वहीं पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आता‌ देख दोनों ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में गौतमबुद्धनगर के दुजाना गांव निवासी राकेश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर दोनों बदमाशों की फायरिंग में एसपी सिटी प्रथम व सीओ प्रथम के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है।‌ राकेश 50 हजार का इनामी बदमाश था। दूसरे एनकाउंटर में इंदिरापुरम में एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा और‌ सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र की टीम करी चेकिंग से बचकर भाग रहे दो बदमाश बैरिकेड के साइड से निकलने के दौरान तारों में फंस गए। ने पकड़ने को दौड़ी पुलिस पर फायरिंग कर दी गई, जिसमें दुजाना गांव निवासी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बिल्लू एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। बिल्लू ने राकेश व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वेवसिटी में जितेंद्र व हरेंद्र की हत्या कर दी थी।


Spread the love