बड़ी खबरः लेखपाल पर लगा 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप! अधिकारियों को देख कार छोड़कर हुआ फरार, अंदर से निकली नोटों की गड्डियां

Spread the love

नई दिल्ली। यूपी के आगरा से रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक लेखपाल पर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। लेखपाल जिले की सदर तहसील में तैनात है। खतौनी में नाम ठीक करवाने के लिए उसने रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे वो अपनी कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जब कैमरे के सामने उसकी कार खोलकर चेक की गई तो बड़ी मात्रा में कैश बरामद हो गया। बता दें कि पूरा मामला सदर तहसील का है, जहां आरोपी लेखपाल चौधरी भीम सेन पर उमेश राणा नाम के शख्स ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता उमेश राणा के मुताबिक ताजगंज इलाके के एक होटल में रिश्वत का लेनदेन हुआ। वो 10 लाख रुपये दे चुका है। रिश्वत की रकम एक कृषि भूमि पर तीन भाइयों के नाम दुरुस्तीकरण के लिए ली गई थी। उमेश राणा ने बताया कि जमीन के दस्तावेजों में तीन भाइयों में से एक भाई का नाम गलत था। खरीददार जल्दी नाम को ठीक कराने के बोल रहा था। इस काम को जल्द कराने के एवज में लेखपाल द्वारा रिश्वत ली गई। लेखपाल के रिश्वत लेने के बाद से वह उसका पीछा कर रहा था।


Spread the love