बड़ी खबरः 24 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी! कल ईडी ने करीबी के घर से पकड़े थे 20 करोड़ रुपए, लिंक में पढ़ें क्या है घोटाला

Spread the love

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को 24 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से करीब 20 करोड़ रुपए का कैश मिला था। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली थी। उधर गिरफ्तारी के बाद चटर्जी के घर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।
बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक पीठ ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। ईडी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।
इससे पहले ईडी के अधिकारी शुक्रवार सुबह पार्थ चटर्जी के घर पहुंचे थे और उनसे एसएससी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी।


Spread the love