शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड मामले में अमृतसर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी

Spread the love

05/11/2022,चंडीगढ़: शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी के मर्डर का मामला तेजी से गंभीर रूख लेता जा रहा है. आज दिल्ली से सेंट्रल एजेंसियों के बड़े अधिकारी अमृतसर पहुंचे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारी सुधीर सूरी के मर्डर के आरोपी सन्दीप सिंह उर्फ सन्नी से पूछताछ करेंगे. आज सुधीर सूरी के शव का पोस्टमॉर्टम होने जा रहा है. इसके साथ ही शिवसेना (टकसाली) ने आज पंजाब राज्य में बंद की अपील की है. इसे देखते हुए पंजाब पुलिस ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.

अब तक मिली खबर के मुताबिक सुधीर सूरी के शव के सीटी स्कैन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सीटी स्कैन में पाया गया कि सुधीर सूरी को 4 गोलियां लगी थीं. 2 गोलियां छाती के पास लगी हैं. जबकि एक गोली पेट के पास तथा एक गोली कंधे को लगकर निकल गई है. अब शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस में ले जाया गया है. सरकारी मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों का बोर्ड सुधीर सूरी के शव का पोस्टमॉर्टम करेगा. इस टीम में डॉक्टर जितेंद्र पाल, डॉक्टर करमजीत, डॉक्टर सनी बसरा को तैनात किया गया है. इसे देखते हुए मौके पर पंजाब पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया है.

शिवसेना टकसाली नेता की हत्या के बाद आज पंजाब में बंद, हाई अलर्ट पर पुलिस
गौरतलब है कि सुधीर सूरी की 4 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में एक व्यस्त सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शहर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर हुई. जो शहर की सबसे व्यस्त जगहों में से एक है. उस समय सुधीर सूरी और शिवसेना (टकसाली) के कुछ अन्य सदस्य मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि एक स्थानीय दुकानदार ने कथित तौर पर सूरी पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं. जिसके बाद सूरी जमीन पर गिर गए. उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


Spread the love