लड़की को सड़क पर तबतक घसीटा जबतक मुर्दा जिस्म में नही हुई तब्दील, अब पुलिस पर लगा रहा मामले से पल्ला झाड़ने क आरोप

Spread the love

दिल्ली: उस रात पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था. मगर राजधानी दिल्ली में एक लड़की को उसी वक्त मौत की सौगात मिली. ऐसी मौत जिसे देखकर किसी भी इंसान का दिल दहल जाए. जिसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाएं. वो पांच दरिंदे कार में सवार थे. लड़की स्कूटी पर जा रही थी. दिल्ली के दरिंदों ने पहले उसे जोरदार टक्कर मारी और फिर 4 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए. वो उसे तबतक घसीट रहे, जब तक कि वो लड़की मुर्दा जिस्म में तब्दील नहीं हो गई. जब लड़की की लाश पुलिस ने बरामद की, तो उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. लाश हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए. जानिए, दिल्ली की दरिंदों की पूरी कहानी.

एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही थी पुलिस
31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसके मुताबिक, सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक एक कार करीब 4 किलोमीटर तक एक लड़की को घसीटते हुए ले गई थी. लड़की के शरीर में काफी चोटें आईं थी. लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए थे. इसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. उस वक्त दिल्ली पुलिस इस मामले को एक एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही थी.

स्कूटी के नंबर से लड़की की शिनाख्त
हालांकि, लड़की की जो फोटो सामने आई है, उसे कोई देख तक नहीं पाएगा. इसलिए हम फोटो नहीं दिखा सकते हैं. लड़की के शरीर से सारे कपड़े भी निकल गए थे. उसका पूरा शरीर क्षति-विक्षत हो गया था. दोनों पैर तक कट गए. लड़की एक इवेंट कंपनी में काम करती थी. घटना के समय रात में वह अपनी ड्यूटी से लौट रही थी. पुलिस ने बताया कि स्कूटी के नंबर से हमने लड़की को आइडेंटिफाई किया.

पुलिस ने सुबह दी परिवार को इत्तिला
जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे अमन विहार निवासी लड़की घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पार्टी (ईवेंट कंपनी) का कुछ काम है. रात 9 बजे लड़की ने घर फोन किया और कहा कि वह रात में वापस आएगी. परिवार का कहना है कि उन्होंने रात 10 बजे लड़की को फोन किया था, लेकिन फोन बंद था. दिल्ली पुलिस ने सुबह 8 बजे परिवार को दुर्घटना के बारे में बताया.

शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा, पैर हो चुके थे गायब
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया. लड़की का शव बीच रोड पर पड़ा था. शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. रोड पर घसीटने की वजह से लड़की के पैर गायब हो चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

हादसे के बाद कार के पहियों में फंस गई थी लड़की
सुल्तानपुरी इलाके में एसएचओ ने रात्रि गश्त के दौरान स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दी थी. स्कूटी नंबर की जांच की गई, जिसके बाद लड़की के बारे में पता चला. पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई थी. इसके बाद वह काफी दूर तक घसीटती चली गई.

पकड़े गए दिल्ली के दरिंदे, पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कार सवार पांचों लड़कों को पकड़ लिया है और कार जब्त कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि कार सवार लड़कों का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़के शराब के नशे में थे? फिलहाल पुलिस को अभी तक इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस बोली- आरोपियों को पता नहीं था
दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने बताया कि पुलिस ने दर्ज कार नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया. जांच के दौरान आरोपियों ने कहा कि उनकी कार पीड़िता की स्कूटी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, उसके बाद वे आगे भागने लगे. लेकिन वे इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि उनकी कार में स्कूटी समेत लड़की फंस गई है और सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटकर ले आए हैं.

जोड़ी गई गैर इरादतन हत्या की धारा
नया सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा को भी जोड़ दिया है. दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, आरोपियों का ब्लड सैंपल लिया गया है जिससे पुष्टि हो सके की शराब पी थी या नहीं, पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बनाने की रिक्वेस्ट की गई है. तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.

दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी पुलिस
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच लड़कों ने बताया कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी इसलिए पता नहीं लगा. फिलहाल 4-5 किलोमीटर तक लड़की को घसीटने की पुष्टि की गई है लेकिन दिल्ली पुलिस दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी. दिल्ली पुलिस अपनी लीगल टीम के साथ संपर्क में है ताकि आरोपियों की जमानत न हो सके.

पुलिस का दावा- पेट्रोलिंग पार्टी ने देखी थी स्कूटी
डीसीपी हरेंद्र सिंह का दावा है कि दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने ही सबसे पहले स्कूटी देखी थी लेकिन मौके पर पीड़िता नहीं मिली थी. वहीं दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी और पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.चश्मदीद दीपक ने कहा कि शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे. जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं सुल्तानपुरी इलाके में एसएचओ ने रात्रि गश्त के दौरान स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दी थी.

ऐसी है पीड़ित परिवार की हालत
मृतक लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में दो बहनें, दो भाई और मां रहती हैं. एक बड़ी बहन की शादी हो गई है. घटना में मारी गई 23 साल की लड़की ही पूरे घर में इकलौती कमाने वाली थी. उसकी मां किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, लड़की घर के खर्चे से लेकर अन्य जरूरतें पूरी करती थी. इस समय वो इवेंट कंपनी में जॉब कर रही थी. परिवार का सहारा छिनने से हर कोई गमजदा देखा जा रहा है. यहां तक कि कोई बात करने तक को तैयार नहीं है. लड़की का परिवार दिल्ली के अमन विहार इलाके में रहता है. घर में मां और चार बहनें हैं. दो छोटे भाई हैं. एक भाई 13 साल और दूसरा भाई 9 साल का है. पिता की 8 साल पहले मौत हो चुकी है, एक बहन शादीशुदा है.

इवेंट कंपनी में काम करती थी
परिजनों का कहना था कि 31 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे बेटी घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पार्टी (इवेंट कंपनी) का कुछ काम है. रात 9 बजे बेटी ने घर फोन किया और कहा कि वह रात में वापस आएगी. परिवार ने रात 10 बजे अंजलि को फोन किया था, लेकिन फोन बंद था. दिल्ली पुलिस ने सुबह 8 बजे परिवार को दुर्घटना के बारे में बताया.

‘घर में अकेली कमाने वाली थी बेटी’
मृतका की मां ने बताया कि मेरी दोनों किडनी खराब हैं. घर का गुजारा करने वाली सिर्फ बेटी ही थी. घर में कोई और कमाने वाला नहीं है. मैं यहां मायके में रहती हूं. ससुराल में टूटा घर है. बेटी का रात 10 बजे के बाद से फोन स्विच ऑफ था. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा- अगर कुछ गलत नहीं हुआ होता तो बेटी ऐसी हालत में नहीं मिलती. सड़क पर घिसटने से कपड़ा छिलता है, लेकिन बेटी पूरी तरह नग्न अवस्था में पाई गई है. उसके बदन पर एक कपड़ा नहीं था. बेटी के साथ रेप किया गया, उसके बाद हत्या करके सड़क पर फेंक दिया. ताकि देखने से एक्सीडेंट की तरह लगे.

‘ये पूरा केस निर्भया से मिलता-जुलता’
वहीं, मामा ने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं. डीसीपी ने कहा था कि आरोपी लड़कों ने कुछ गलत नहीं किया है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद कुछ गलत नहीं किया? ये केस निर्भया से मिलता-जुलता है. हम 100 प्रतिशत कह सकते हैं कि बेटी के साथ गलत हुआ है. स्कूटी कहीं मिली है और बॉडी किसी दूसरी जगह से बरामद की गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में देरी लगेगी. इस बीच, कार्रवाई में ढिलाई हो सकती है.

नए साल की सुबह पुलिस को मिली थी कॉल
दरअसल, 1 जनवरी की तड़के करीब 3.24 बजे दिल्ली पुलिस के थाना कंझावला (जिला रोहिणी) में कॉल मिली. एक राहगीर ने कार के पीछे लाश लटकी होने की जानकारी दी. राहगीर ने कहा- “हेलो सर! एक ग्रे कलर की बलेनो गाड़ी जो कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है, उसमें एक डेड बॉडी बांध रखी है, जो नीचे लटकी हुई है.” पुलिस के मुताबिक कॉल के आधार पर तत्काल आसपास के इलाकों में तैनात टीम को अलर्ट किया और कार की तलाश में जुट गई.

तड़के 4 बजे पुलिस को आई थी दूसरी कॉल
पुलिस के मुताबिक लगभग 4:11 बजे एक और कॉल आई, जिसमें बताया गया कि थाना कंझावला में सड़क पर एक युवती का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव देखा तो दंग रह गई. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे. इलाके से कुछ ही दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता चल सका. बाद में जांच की गई और कार को भी बरामद कर लिया. देर शाम आरोपी पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. सभी का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का एल्कोहल टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

पुलिस वालों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी: चश्मदीद का दावा
वहीं, इस हादसे का एक चश्मदीद सामने आया है. दीपक नाम के युवक ने दावा किया है कि हादसे के बाद वो सुबह 5 बजे तक पुलिस के संपर्क में रहा, कोई मौके पर नहीं आया. दीपक ने कहा- उसने बेगमपुर तक बलेनो कार का पीछा किया. आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस ने रिस्पॉन्स नहीं दिया और केस के बारे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. दीपक का दावा है कि शव के उलझने तक कार इधर-उधर दौड़ती रही. शव गिरने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि वे होश में हैं. दीपक का कहना था कि वो लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उन्होंने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया समन
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा. ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूँ. पूरा सच सामने आना चाहिए.”

अपने नोटिस में DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से निम्नलिखित रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा है-

1. मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति
2. मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
3. मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रति
4. क्या मृतक के साथ किसी यौन हमले की जांच की गई है? कृपया पूरी जानकारी दें.
5. लड़की को टक्कर मारने वाली कार के मार्ग में पुलिस चौकियों की सूची
6. क्या कार को किसी पुलिस वाले ने रोका था और उनके द्वारा आरोपी व्यक्तियों के शराब का सेवन करने की जांच की गई थी?

बीजेपी का नेता है एक आरोपी
दिल दहला देने वाले दिल्ली के इस कंझावला कांड में 5 आरोपियों में से एक बीजेपी नेता मनोज मित्तल है, जिसके पोस्टर पूरे सुल्तानपुर में लगे हैं. मनोज मित्तल की सुल्तानपुरी में राशन की दुकान भी है, जिस वक्त यह पूरी घटना हुई उस वक्त मनोज मित्तल गाड़ी में मौजूद था.

पुलिस ने बताया- घर लौट रही थी लड़की
दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह के मुताबिक, कल रात (31 की रात) करीब 3 बजे कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली कि एक लड़की नग्न हालत में सड़क के किनारे पड़ी है, जब मौके पर जाकर तफ्तीश शुरू की गई तो पता चला करीब 23 साल की लड़की एक स्कूटी से अपने घर वापस जा रही थी.

लड़की के शरीर से अलग हो चुके थे सारे कपड़े
डीसीपी ने आगे बताया, ‘एक बलेनो कार में पांच लड़के सवार थे, उनकी कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुरी पूरी से कंझावला इलाके तक घसीट कर ले गई, जिसमें लड़की के सारे कपड़े शरीर से अलग हो गए और शरीर मे काफी चोट आई, फिर लड़की की मौत हुई.’


Spread the love