खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी! कोतवाली में दी तहरीर

Spread the love

लस्कर। उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर विधायक ने लस्कर कोतवाली में तहरीर दी है जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने की बात कही। विधायक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें व उनके परिजनों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसका आरोप उन्होंने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति पर लगाया है। साथ ही उमेश कुमार का कहना है कि इससे पूर्व भी उन्हें कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।उन्होंने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


आपको बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा बीते विधानसभा इलेक्शन के समय से ही काफी चर्चाओं में रहे है।चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से उन्होंने प्रचार-प्रसार किया। जिसको लेकर भी वो काफी चर्चाओं में बने रहे। इस दौरान उन पर काफी लोगों ने छींटाकशी की थी। उमेश कुमार का पूर्व के एक विधायक के साथ है पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बार चल रहा है.विधायक उमेश कुमार शर्मा को इससे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से उनको धमकी दी गई है। जिसके लेकर उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


Spread the love