कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, कई शराब की भट्टियां तोड़ी, बडी मात्रा में शराब बरामद।

Spread the love

रामनगर कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग पर भी अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि आबकारी विभाग के अधिकारी समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आबकारी विभाग पर जहां सवाल खड़े कर दिये तो वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी कहीं ना कहीं संदेह के दायरे में आ गये हैं, अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि मालधन चौड क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी, जिस पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया, उन्होंने बताया कि टीम द्वारा शराब तस्करों द्वारा जंगलों में अवैध रूप से बनाई गई 11 कच्ची शराब की भट्ठियां तोड़ने के साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं, उन्होंने बताया कि मौके पर टीम द्वारा 20 हजार लीटर लहन नष्ट करने के साथ ही 400 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है, यही नहीं शराब तस्कर छापेमारी से पहले ही फरार हो गए थे, उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब एक दर्जन शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Spread the love