शिक्षक भर्ती घोटालाः पार्थ-अर्पिता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी! 48 घंटे में दोबारा कराया मेडिकल, लिंक में पढ़ें पूरा प्रकरण

Spread the love

नई दिल्ली। बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज एक बार फिर ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को ही पार्थ और अर्पिता को अरेस्ट किया था। सूत्रों की मानें तो आज ईडी ने पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर छापा मारा है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमें कोलकाता और उसके आसपास पांच जगहों पर पहुंची। इनमें उत्तर 24 परगना जिले के बेलघोरिया में अर्पिता मुखर्जी का घर भी शामिल है। ईडी के पांच अधिकारियों ने सेंट्रल फोर्सेस तलाशी ली। यह कार्रवाई ईडी के अधिकारियों द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले के बारे में मंगलवार को मुखर्जी से हुई पूछताछ के एक दिन बाद हुई है। अर्पिता का कोलकाता में एक और घर है, जहां से ईडी के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते छापेमारी के दौरान करीब 22 करोड़ रुपये नकद, 20 से अधिक मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे।
वहीं मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को बुधवार को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल भेजा गया। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार हर 48 घंटे के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया जाना है। वे 3 अगस्त तक ED की हिरासत में हैं। कोर्ट ने यह भी कहा था कि अर्पिता से रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोई पूछताछ न हो।
उधर ED ने मंगलवार को TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी शिक्षक भर्ती घोटाले में समन जारी किया था। माणिक से बुधवार को पूछताछ होगी। ED ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के सामने कई बातें रखी थीं। इनमे सबसे अहम ब्लैक डायरी थी, जो जांच एजेंसी ने पार्थ की करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद की।


Spread the love